दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Agra News : आगरा में घूमता मिला ब्रिटिश नागरिक, टैक्सी से लखनऊ जाते समय हाे गया था लापता

बिजनौर में बीते एक सप्ताह पहले ब्रिटिश नागरिक के लापता होने की खबर सामने आई थी. वह शुक्रवार को आगरा में मिला. आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने ब्रिटिश हाई कमान को इसकी सूचना दे दी है.

बिजनौर से एक सप्ताह पहले पहले ब्रिटिश नागरिक लापता हाे गया था.
बिजनौर से एक सप्ताह पहले पहले ब्रिटिश नागरिक लापता हाे गया था.

By

Published : Feb 25, 2023, 12:47 PM IST

आगराः बिजनौर से लापता हुआ ब्रिटिश नागरिक शुक्रवार को आगरा में घूमते हुए मिला. पर्यटन थाना पुलिस के अनुसार ब्रिटिश नागरिक जगदीशपुरा इलाके के गांव अंगूठी में मिला. उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं बताई जा रही है. इस बारे में ब्रिटिश हाई कमान को सूचना दे दी गई है. बिजनौर पुलिस भी इस मामले की जांच के लिए आगरा आ रही है.

बिजनौर के नूरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को एक गुमशुदगी दर्ज हुई थी. ये 50 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक श्याम इंड्रिच बटुक काे लेकर थी. ऋषिकेश निवासी टैक्सी चालक राजीव कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह टैक्सी से ब्रिटिश नागरिक श्याम इंड्रिच को ऋषिकेश से लेकर लखनऊ जा रहा था. बिजनौर के नूरपुर में इंडियन ऑयल के पट्रोल पंप के पास श्याम इंड्रिच ने सुबह करीब नौ बजे गाड़ी रुकवा ली. इसके बाद नाश्ता करने की बात कहकर कस्बे की ओर चला गया. इसके बाद लौटकर नहीं आया. नूरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कस्बे में उसकी तलाश भी की गई, लेकिन इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद उसकी गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किए गए. यूपी के सभी जिलों की पुलिस को भी पोस्टर भेजे गए.

आगरा के अंगूठी गांव में घूमता मिलाःजगदीशपुरा थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव अंगूठी में प्राइमरी स्कूल में ब्रिटिश नागरिक टहलते हुए पहुंच गया था. वह मनोरोगी लग रहा था. इस पर स्कूल के शिक्षिकों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस स्कूल पहुंची तो वहां पर ब्रिटिश नागिरक मिला. उसके पास कुछ नहीं था. वह अंग्रेजी में बात कर रहा था. इस पर पर्यटन थाना पुलिस को सूचना दी गई.पर्यटन थाना पुलिस और बिजनौर पुलिस से संपर्क करने पर ब्रिटिश नागरिक के लापता होने की जानकारी मिली.

योग पर लिख चुका है किताबेंःपुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ब्रिटिश नागरिक योग के बारे में किताबें भी लिख चुका है. वहीं, आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने बिजनौर पुलिस और ब्रिटिश हाई कमान को भी सूचना दे दी है. पुलिस मामले में और जानकारी जुटाने की काेशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंःमलेरिया विभाग को मलेरिया से कौन बचाएगा, जो खुद नाले के गंदे पानी में फंसा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details