बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेलीजिले के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली कुलसुम बी का निकाह सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान से बुधवार को होना था. दूल्हा जीशान अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शाम को बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गया. हर कोई शादी की खुशियों में झूम रहा था. निकाह पढ़ाने की तैयारियां चल रही थी कि तभी लालची दूल्हे ने दुल्हन के घरवालों से दो टूक कह दिया कि पहले बुलेट लाओ, फिर निकाह पढ़ा जाएगा.
लॉकडाउन के चलते शोरूम से नहीं मिली थी बुलेट
दुल्हन के पिता ने लॉकडाउन से पहले ही दूल्हे को दहेज में देने के लिए बुलेट के शोरूम पर जाकर बुलेट बुक भी करा दी थी. लॉकडाउन के चलते शोरूम बंद होने के कारण निकाह के मौके पर बुलेट शोरूम से नहीं मिल सकी, जबकि उसके पास बुलेट को बुक कराने की रसीदें मौजूद थी, जिस पर दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ.
'पहले बुलेट या उसके पैसे दो, फिर निकाह होगा'
सिर पर सेहरा सजाए लालची दूल्हा जीशान ने निकाह करने से पहले दुल्हन के घरवालों से बुलेट की मांग पूरी करने को कहा. आरोप है कि दूल्हा और उसके घरवालों ने कहा कि पहले बुलेट दो या उसके पैसे दो, तभी निकाह होगा वरना नहीं. दूल्हे और उसके घर वालों की बुलेट लेनी की जिद को सुनकर बारात में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. उन्होंने लाख समझाने की कोशिश की पर वह नहीं मानें.
पढ़ेंःजायडस कैडिला ने DCGI से मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी
दुल्हन ने किया निकाह से इनकार