दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 टीके की कमी के चलते कोलकाता नगर निगम ने टीकाकरण कार्यक्रम रोका - टीकाकरण

कोलकाता नगर निगम ने टीकों की कमी के कारण टीकाकरण अभियान अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया. नगर निकाय ने अबतक शहर और आस-पास के करीब 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया है.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Sep 14, 2021, 3:11 AM IST

कोलकाता : कोविड-19 से बचाव के लिए कोलकाता नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को खुराक की अनुपलब्धता के चलते सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी के मुताबिक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने टीकाकरण कार्यक्रम को रोकने का फैसला किया है क्योंकि उसके पास कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके की खुराक समाप्ति के कगार पर पहुंच गई है.

केएमसी के अधिकारी ने कहा, 'टीके की खुराक की कमी के चलते हमने अपने 38 स्वास्थ्य इकाइयों पर टीकाकरण रोकने का फैसला किया है. जबतक केंद्र टीके की और खुराक की आपूर्ति नहीं करता, हम टीकाकरण कार्यक्रम दोबारा शुरू नहीं कर सकते हैं.'

पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज बुखार और पेचिश की शिकायत, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि नगर निकाय ने अबतक शहर और आस-पास के करीब 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details