दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीपीएफ ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के गठन के लिए भाजपा से समर्थन मांगा - बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट

असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव में भाजपा किंगमेकर बनकर उभरी है. यही कारण है कि गठबंधन के बगैर चुनाव लड़ने वाले बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाजपा से समर्थन मांगा है. पढ़ें रिपोर्ट.

Hagrama Mohilari
हाग्रामा मोहिलारी

By

Published : Dec 13, 2020, 8:40 PM IST

कोकराझार (असम) : बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) के प्रमुख हाग्रामा मोहिलारी ने रविवार को असम सरकार में अपनी गठबंधन सहयोगी भाजपा से अपील की कि वह बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का गठन करने के लिए उसे समर्थन दे. परिषद के लिए हुए चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला है. बीपीएफ और भाजपा ने 40 सदस्यीय परिषद के लिए अलग अलग चुनाव लड़ा था. बीपीएफ 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वहीं भाजपा को नौ सीटें मिली हैं.

2016 में हुआ था गठबंधन

यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने 12 सीटें प्राप्त ही हैं तथा कांग्रेस और गण सुरक्षा पार्टी को एक-एक सीट मिली है. बीटीसी स्वायत्त जिला परिषद है, जिसमें चार जिले कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदलगुरी आते हैं. मोहिलारी ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि 2016 में हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया था और राज्य में सरकार बनाई थी. हम राजग का हिस्सा भी हैं. हमने अब तक अपना गठबंधन नहीं तोड़ा है और मैं भाजपा से आग्रह करता हूं कि वह गठबंधन जारी रखे और नई परिषद के गठन में बीपीएफ को समर्थन दे.

बोडो समझौता के बाद हुए चुनाव

मोहिलारी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश प्रमुख रणजीत दास से अपील की कि वे गठबंधन जारी रखें और बीपीएफ को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई स्थाई दुश्मन और दोस्त नहीं होता है, लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि भाजपा बीटीसी में बीपीएफ को समर्थन देगी. इस साल 27 जनवरी को नया बोडो समझौता होने के बाद परिषद के चुनाव हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details