हैदराबाद : तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक किशोर को ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश भारी पड़ गई. यह घटना सोमवार दोपहर करीमनगर के थीगलागुट्टा पल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई. जानकारी के अनुसार, आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला किशोर ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वह हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान मोहम्मद सलमान खान के रूप में की गई, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है. सलमान करीमनगर के साइनगर का रहने वाला था. वह शहर के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा था. सलमान सोमवार को हॉफ-डे स्कूल खत्म होने के बाद साइकिल से थीगलागुट्टा पल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा. उस समय काचीगुडा-पेद्दापल्ली पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर थी. सलमान खान ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़ गया, तभी हाई-टेंशन तार के पास सेल्फी लेने की कोशिश में उसे करंट लग गया.