चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से 565 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बताया जाता है कि ये हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन, जो सीमा पार कर भारत में प्रवेश की, द्वारा गिराया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने 20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात को ड्रोन को देखा और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह फरार हो गया. तभी जवानों ने मोदे गांव में ड्रोन द्वारा कुछ गिराने की आवाज भी सुनी.
पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया मादक पदार्थ
जांच के दौरान जवानों ने पीले टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया, जिसमें 565 ग्राम हेरोइन थी. Border Security Force (बीएसएफ) के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन मादक पदार्थ का पैकेट गिराकर वापस चला गया. बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ड्रोन की घुसपैठ के बारे में एक विशेष सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान में अमृतसर जिले के मोदे गांव से 565 ग्राम हेरोइन बरामद की है.