दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

115 दिन बाद खुला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी बॉर्डर रोड - पिथौरागढ़ की दारमा घाटी

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवानों के साथ दारमा घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश के बाद पिछले 115 दिनों से बंद पड़ी दारमा घाटी की बॉर्डर रोड खुल गई है.

115 दिन बाद खुला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी बॉर्डर रोड
115 दिन बाद खुला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी बॉर्डर रोड

By

Published : Oct 13, 2021, 9:13 PM IST

पिथौरागढ़ : चीन बॉर्डर से लगी दारमा घाटी 115 दिन बाद एक बार फिर शेष दुनिया से जुड़ गई है. दरअसल, इस साल की बरसात में दारमा घाटी को जोड़ने वाली रोड जगह-जगह धंस गई थी. बॉर्डर की लाइफ लाइन खुलने से जहां हजारों लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटी है, वहीं सुरक्षा बलों को भी खासी राहत मिली है.

बता दें कि 16 जून को आई आसमानी आफत ने दारमा और चौंदास घाटी को जोड़ने वाली रोड को पूरी तरह तबाह कर डाला था. तवाघाट से आगे 70 किलोमीटर रोड का नामोनिशान तक नहीं था, जिसके चलते दोनों घाटियों के 50 गांव पूरी तरह कैद होकर रह गए थे, लेकिन अब पूरे 115 दिन बाद बॉर्डर की घाटी में आवाजाही बहाल हो गई है.

115 दिन बाद खुला पिथौरागढ़ की दारमा घाटी बॉर्डर रोड

बॉर्डर की लाइफ लाइन खुलने से अब लोगों को रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति बहाल हो गई है. यही नहीं नेपाल-तिब्बत सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की भी आवाजाही आसान हुई है.

पढ़ें - बिजली की कमी दूर करने के लिए 'संकट मोचक' साबित हो सकता है हिमाचल

ये पहला मौका है, जब सामरिक नजरिए से अहम रोड 3 महीने से भी अधिक वक्त तक बंद रही. उच्च हिमालयी इलाकों में अब माइग्रेशन पीरियड शुरू होने वाला है. ऐसे में हजारों की आबादी के लिए रोड का खुलना किसी वरदान से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details