बेंगलुरु : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के सुरक्षा तंत्र में बम होने की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, हवाईअड्डा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 3.45 बजे एक कॉल आया. जिसके तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाइड ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने इस निष्कर्ष पर पहुंचे की बम की सूचना फर्जी थी.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से अफरातफरी - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बम न्यूज़
बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के सुरक्षा तंत्र में बम होने की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया.
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे , Bengaluru airport bomb threat news
हालांकि अधिकारी ने कहा कि अभी भी फोन पर मिली जानकारी पर काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि यह एक फर्जी कॉल थी. फिलहाल पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच हमने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें-बम की अफवाह से मचा हड़कंप, गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस घंटों लेट
Last Updated : May 20, 2022, 2:28 PM IST