हरिद्वार: बॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता संजय मिश्रा परिवार संग हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर पहुंचे. जहां सबसे पहले संजय मिश्रा ने मां काली की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कैलाशानंद गिरि ने प्रसाद के रूप में माई की चुनरी और नारियल संजय मिश्रा को भेंट किया.
संजय मिश्रा की पहली पसंद है देवभूमि:वहीं संजय मिश्रा के हरिद्वार आने की सूचना किसी को नहीं थी. वे अचानक निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. करीब 1 घंटे बाद ही वहां से रवाना हो हुए. बताया जा रहा है कि संजय मिश्रा वहां से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि संजय मिश्रा का उत्तराखंड से खासा लगाव है. जिसका जिक्र वो अक्सर करते हैं. इसलिये वे अल्मोड़ा, ऋषिकेश एवं हरिद्वार में आते रहते हैं.