दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sanjay Mishra in Haridwar: हरिद्वार पहुंचे एक्टर संजय मिश्रा, कैलाशानंद गिरि से की मुलाकात

कॉमेडियन अभिनेता संजय मिश्रा आजकल उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज अभिनेता संजय मिश्रा धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे. यहां सबसे पहले संजय मिश्रा, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पूजा अर्चना की.

हरिद्वार पहुंचे एक्टर संजय मिश्रा
हरिद्वार पहुंचे एक्टर संजय मिश्रा

By

Published : May 10, 2023, 11:50 AM IST

Updated : May 10, 2023, 12:58 PM IST

हरिद्वार पहुंचे एक्टर संजय मिश्रा

हरिद्वार: बॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता संजय मिश्रा परिवार संग हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर पहुंचे. जहां सबसे पहले संजय मिश्रा ने मां काली की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कैलाशानंद गिरि ने प्रसाद के रूप में माई की चुनरी और नारियल संजय मिश्रा को भेंट किया.

हरिद्वार पहुंचे एक्टर संजय मिश्रा

संजय मिश्रा की पहली पसंद है देवभूमि:वहीं संजय मिश्रा के हरिद्वार आने की सूचना किसी को नहीं थी. वे अचानक निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. करीब 1 घंटे बाद ही वहां से रवाना हो हुए. बताया जा रहा है कि संजय मिश्रा वहां से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि संजय मिश्रा का उत्तराखंड से खासा लगाव है. जिसका जिक्र वो अक्सर करते हैं. इसलिये वे अल्मोड़ा, ऋषिकेश एवं हरिद्वार में आते रहते हैं.

कैलाशानंद गिरि के आश्रम पहुंचे संजय मिश्रा

यह भी पढ़ें:रोमांच का शौक रखने वाले के लिए अच्छी खबर, अब भागीरथी नदी में भी कर सकेंगे रिवर राफ्टिंग और कयाकिंग

कंगना भी आई थी हरिद्वार:हरिद्वार में संजय मिश्रा 'दम लगा के हईशा' फिल्म की शूटिंग के दौरान आ चुके हैं. उस समय संजय मिश्रा कई बार पान की दुकान या फिर हरिद्वार के बाजारों में घूमते हुए दिखे. इस फिल्म में संजय मिश्रा ने आयुष्मान के पिता का किरदार निभाया था. तभी से संजय मिश्रा का धर्मनगरी हरिद्वार से काफी लगाव देखने को मिला. वहीं अभी कुछ दिन पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी कैलाशानंद गिरि के आश्रम उनसे मिलने पहुंची थी. जिसके बाद वे मां गंगा की आरती में शामिल हुई थी.

आश्रम में संजय मिश्रा
Last Updated : May 10, 2023, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details