बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए धमाके में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. अभी तक घमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के चामराजपेट में रॉयल सर्कल के पास एक बिल्डिंग में धमाका हुआ.
विस्फोट से सात घर, गोदाम के आसपास की कुछ दुकानें और कई बाइक और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. मौके पर पहुंचे चामराजपेट विधायक जमीर अहमद ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
मालिक की गिरफ्तारी
इस मामले में गोदाम मालिक गणेश बाबू को गिरफ्तार किया गया है. फॉरेंसिक साइंस (एफएसएल) व पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया कि विस्फोट की वजह पटाखे हैं. गंभीर रूप से घायल गणपति ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत पर वीवी पुरम पुलिस ने गोदाम मालिक गणेश बाबू को गिरफ्तार कर लिया है. वीवी पुरम पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
कर्नाटक के चामराजनगर में एक गोदाम में हुआ धमाका बेंगलुरु दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने पत्रकारों को बताया, 'पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने एक परिवहन गोदाम में विस्फोट हुआ. दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि थारागुपेट इलाके में हुए विस्फोट के पीड़ितों की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ 'अस्थिर रसायन' के कारण विस्फोट हुआ जो एक औद्योगिक खेप का हिस्सा था.
बेंगलुरु धमाके में 3 की मौत पांडेय ने बताया, 'विस्फोट की जांच की जा रही है. यह न सिलेंडर विस्फोट था और न ही पटाखे से हुआ विस्फोट या शॉर्ट सर्किट से हुआ विस्फोट था. कम्प्रेसर के टुकड़े भी नहीं मिले.' उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट की वजह पर अपनी राय देंगे. उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम में अब भी 'अस्थिर रसायन' के 60 बक्से हैं. इस खेप के स्रोत और मालिक का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, आतंकी ढेर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना ताकतवर था कि दो किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों ने इसकी आवाज सुनी जबकि स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है.