नई दिल्ली : राजधानी के बुराड़ी इलाके (Delhi Burari Area) में शनिवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) पहुंचे. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं (Aam Aadmi Party Workers) ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए.
दरअसल, मनोज तिवारी इलाके में बन रहे पुस्ता रोड का जायजा लेने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे थे. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली. पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से आरोप लगाया गया कि भाजपा सांसद विधायक द्वारा कराए गए कामों का श्रेय लेने के लिए यहां आए हैं. इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के काफिले को काले झंडे दिखाये और विरोध-प्रदर्शन किया.
मनोज तिवारी के काफिले को दिखाए गए काले झंडे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पहले भी कई बार सांसद मनोज तिवारी विधायक द्वारा किए हुए कामों का श्रेय लेने के लिए पोस्टर-बैनर की राजनीति कर चुके हैं. आज फिर विधायक द्वारा बनवाये जा रहे पुस्ता रोड का श्रेय लेने के लिए यहां पहुंचे हैं.
पढ़ें :कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने होशियारपुर में केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए
फिलहाल बुराड़ी इलाके में हो रहे विकास कार्यों को लेकर, श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच पुस्ता रोड पर मनोज तिवारी को, जब काले झंडे दिखाए गए, तो वह बिना गाड़ी रोके हुए आगे चल दिए.