बागपत: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait National Spokesperson of BKU) ने विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना में गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए 9 तारीख को मतगणनास्थल पर जनता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और अपने मतों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि जनता का काफी नुकसान हो रहा है इसलिए ये विरोध में है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन और रूस युद्ध में भी वोट तलाश रही है.
जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सभी लोग नजर रखें, जो सरकार ने वायदा किया है, उसे पूरा करे. किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैम्पन से जोड़ दी जाएं, जिस बेल्ट में हम यहां पर हैं, वहां का एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है. कुछ शुगर फैक्ट्रियां चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन या 15 दिनों में भी दे रही हैं. इसका मतलब है कि शुगर फैक्ट्रियों से सरकार भुगतान करा सकती है. अगर चुनाव हर साल हो तो गन्ने का भुगतान भी हर साल होता रहेगा.