कोलकाता : पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोसी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प(BJP TMC Supporters Clash) हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां भी भांजीं. भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि टीएमसी के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया. उनकी गाड़ी तोड़ दी. सांसद अर्जुन सिंह (bJP mp arjun singh) नेताजी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.
पुलिस का कहना है कि उत्तर 24 परगना में हुई इस घटना में भाजपा सांसद को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने गए थे. तभी टीएमसी के 'गुंडों' ने उन पर हमला कर दिया. उन पर फायरिंग की. ईंट-पत्थर से हमला किया. सिंह के अनुसार टीएमसी के समर्थकों ने उन पर भी हमला कर दिया. सांसद ने कहा कि सबकुछ पुलिस के सामने हो रहा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी तोड़ दी गई है. अर्जुन सिंह बैरकपुर से सांसद हैं.