अहमदाबाद : गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायतों के साथ ही 231 तालुका पंचायतों में से 196 में और 81 नगरपालिकाओं में से 74 में स्पष्ट बहुमत हासिल कर निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल की. 2010 के बाद यह पहला मौका है जब भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में भी बाजी मारी है. इससे पहले गुजरात में पिछले महीने हुए निकाय चुनावों के पहले चरण में, भाजपा ने सभी छह नगर निगमों में जीत हासिल की थी.
राज्य में दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतगणना ज्यादातर सीटों पर खत्म हो चुकी है. ऐसे में जब भाजपा भारी जीत की ओर अग्रसर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि गुजरात पार्टी के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से कायम है.
तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं में 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए. भाजपा ने उन सभी छह नगर निगम में जीत दर्ज की थी, जिसके लिए चुनाव पहले चरण में 21 फरवरी को हुए थे.
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले रुपाणी के लिए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम एक प्रोत्साहन के रूप में आए हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए गए थे.