दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतदान से पहले उम्मीदवार और पार्टी का पिछला इतिहास जरूर देखें : नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर (JP Nadda visit uttarakhand) हैं. पहली जनसभा उन्होंने रुद्रप्रयाग में की, जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने भाजपा की उपलब्धियां भी गिनाईं.

JP Nadda visit uttarakhand
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Feb 9, 2022, 4:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चार दिन बाद 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को उत्तराखंड दौरे पर (JP Nadda visit uttarakhand) हैं. नड्डा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में आज तीन जनसभाओं को संबोधित किया.

बाबा केदार की नगरी रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान में जेपी नड्डा ने कहा कि 'ये सौभाग्य है कि आज भोलेनाथ जी की इस पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां पवित्र मंदाकिनी नदी विराजती हो, ऐसे पवित्र स्थान पर आने का मौका मिला. इस पवित्र भूमि को वे नमन करते हैं.'

सुनिए नड्डा ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि 'चुनाव में लोग हर तरह से अपनी बात रखने का प्रयास करते हैं. आज चुनाव है तो नेता आएंगे और कहेंगे कि मैं ये करूंगा, मैं वो करूंगा, लेकिन इस आधार पर वोट मत कीजिए. बल्कि किसी को भी तय करने का आधार यह होना चाहिए कि उस नेता और उस पार्टी ने पीछे क्या किया है. वही तय करेगा कि वो आगे क्या करने वाला है. बीजेपी ने जो पीछे किया है, उसी के आधार पर इस पार्टी को वोट दीजिए.'

नड्डा ने कहा कि आपने देखा होगा कि भाजपा का जो भी नेता चुनाव लड़ता है, वह अपने और अपनी पार्टी के रिपोर्ट कार्ड की बात करता है, लेकिन क्या कभी आपने कांग्रेस को रिपोर्ट कार्ड रखते हुए देखा है. कांग्रेस वाले हमेशा गांव, जाति और भाई-भाई के बीच झगड़ा लगाकर हमेशा समाज को बांटकर वोट लेंगे. ये ही कांग्रेस का तरीका है. लेकिन बीजेपी न तो जाति पूछती है, न इलाका पूछती है, ये पार्टी केवल इंसान को पूछती है कि वो उत्तराखंडी है और उसका विकास करना हमारा काम है.

जहां तक इस क्षेत्र का सवाल है, ये तो पीएम मोदी का क्षेत्र है. पीएम मोदी जितना प्यार इस इलाके को करते हैं और जितना अपने आपको यहां से जोड़कर देखते हैं, इस स्थान को वो बहुत मानते हैं. केदारनाथ के विकास के लिए पहले चरण में 260 करोड़ रुपये, दूसरे चरण में 220 करोड़ रुपये दिए गए. यहां विकास का एक नया आयाम लिखा जा रहा है.

'चारधाम की सड़क हाईवे नहीं है, विकास की गंगा है'
उन्होंने कहा कि जब यहां त्रासदी हुई थी, तो उसमें भी कांग्रेस के लोगों ने मलाई खायी थी और सबकुछ ऐसे ही उजड़ा हुआ छोड़ दिया था. इसको ठीक ढंग से फिर से स्थापित करने का काम पीएम मोदी ने किया. यहां चारधाम की सड़क बनकर तैयार हो रही है. ये सड़क या हाईवे नहीं है, ये विकास की गंगा है, जिससे यहां विकास होगा. 900 किमी लंबी इस सड़क पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर काम शुरू हो चुका है. ये आपको सीधे लाभ पहुंचाएगा.

नड्डा ने कहा कि देश के एक पूर्व कांग्रेसी रक्षा मंत्री एके एंटनी ने पार्लियामेंट में कहा कि कबूल करता हूं कि हम ध्यान नहीं दे पाए. चीन ने अपने स्थान पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी सड़कें बना ली हैं, लेकिन हम नहीं बना पाए. अब आप ही बताइए देश को कहां ले जा रहे थे ये लोग. मोदी सरकार में आज भारतीय सेना में राफेल और चिनूक के बेड़े लाकर खड़े कर दिए हैं. 1 करोड़ से अधिक एसॉल्ट राइफल्स खरीदी गईं. पहले की सरकारों में हमारे फौजी भाई बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी झेल रहे थे.

नड्डा ने कहा कि आज उत्तराखंड में 1 साल के अंदर 3 डॉप्लर लगे हैं. डॉप्लर आपको 24 घंटे पहले बता देगा कि बादल फट सकता है और इससे नुकसान हो सकता है. इससे जानमाल के नुकसान से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जहां से पीएम मोदी को इतना प्यार हो और जब पीएम ने ही कहा है कि अगला दशक उत्तराखंड का दशक है, तो याद रखना कि मोदी की कही हुई बात में एक गहराई, दिशा और दृष्टि होती है.

पढ़ें- उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए बीजेपी ने आज ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है. यहां 14 फरवरी को मतदान होना है.

पढ़ें-उत्तराखंड में चुनाव जीतने का भरोसा, महिलाओं व युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता : कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details