चेन्नई :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु के दौरे पर हैं. आज उन्होंने मदुरै में पार्टी के नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की.
बता दें, नड्डा दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर हैं. आज उन्होंने मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा की. इस दौरान उनके साथ अन्य पार्टी नेता और समर्थक भी मौजूद थे.
तमिलनाडु के अपने दौरे पर नड्डा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे. नड्डा की इस महीने की दूसरी राज्य यात्रा है. उन्होंने 14 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा किया था.
पढ़ें : बजट से पहले सर्वदलीय बैठक जारी , विपक्ष के सामने विधायी एजेंडे रखेंगे प्रधानमंत्री
इससे पहले शुक्रवार रात को नड्डा मदुरै पहुंचे. यहां वह मस्तनपट्टी के थमराई थाइडल में एक जनसभा में जाएंगे. तमिलनाडु में भाजपा, सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की सहयोगी पार्टी है. राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा की 234 सीटों के लिए चुनाव होने की संभावना है.