नागपुर : महाराष्ट्र विधान परिषद में सोमवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्य एकनाथ खडसे के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री ने 2017-18 में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक परिवार के विवाह समारोह में हिस्सा लिया था.
फडणवीस ने आधारहीन आरोप लगाने के लिए खडसे से विधान परिषद में माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाए गए क्योंकि उद्धव ठाकरे सदन में मौजूद थे.
राकांपा के शरद पवार गुट के खडसे ने सदन में कैबिनेट मंत्री की एक शादी समारोह में शामिल होने की कथित तस्वीरें दिखाईं और आरोप लगाया कि यह परिवार 1993 के मुंबई सिलसिलेवार धमाके के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है. विधान परिषद की सभापति नीलम गोरे ने निर्देश दिया कि मंत्री का नाम कार्यवाही से हटा दिया जाए. उन्होंने विपक्ष की चर्चा की मांग भी खारिज कर दी.
गृह विभाग का भी कार्यभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, 'संबंधित मंत्री और कई अन्य नेता और सरकारी अधिकारी नासिक शहर में एक प्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु जिन्हें शहर-ए-खातिब कहा जाता है के भतीजे की शादी में शामिल हुए थे.'
उन्होंने कहा, 'आरोप लगाया गया था कि दुल्हन के पिता के ससुराल वालों के परिवार की एक बेटी की शादी दाऊद इब्राहिम के एक भाई से हुई है. इनमें से किसी के खिलाफ कोई मामला नहीं है. 2017-18 में जांच दल ने साफ कहा है कि शहर-ए-खातिब का दाऊद से कोई लेना-देना नहीं है.'