दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP On NewsClick: न्यूजक्लिक के दफ्तरों पर छापेमारी पर अनुराग ठाकुर बोले- नियमों के तहत कार्रवाई करती हैं जांच एजेंसियां - दिल्ली पुलिस न्यूजक्लिक छापेमारी

राजधानी दिल्ली में न्यूजक्लिक के परिसरों पर दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक स्तर पर छापेमारी की गई. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसी स्वतंत्र है और नियमों के तहत कार्रवाई करती है.

BJP on Delhi Police conducting raids at different premises linked to NewsClick
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली में न्यूजक्लिक के परिसरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 12:14 PM IST

भुवनेश्वर:दिल्ली में न्यूजक्लिक के परिसरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में एक प्रेस कॉफ्रेंस की. उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में बड़ा स्पष्ट जवाब दिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर आज छापेमारी की गई.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मुझे इसका औचित्य साबित करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है तो निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत जांच एजेंसियां उसके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं. ये कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपके पास गलत तरीके से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कोई कार्य होगा तो जांच एजेंसी उसके उपर कार्रवाई कर सकती है. जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं. वह अपनी कार्रवाई नियमों के तहत करती है.'

दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक संस्थान से जुड़े पत्रकारों के 30 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान इसके दफ्तरों की तलाशी ली गई. आपत्तिजनक दस्तावेजों और धन की खोजबीन की गई. छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन जब्त भी किए गए. न्यूजक्लिक पर अवैध रूप से विदेशी फंडिंग प्राप्त करने का आरोप है.

साथ ही न्यूजक्लिक पर भारत के खिलाफ चीनी एजेंडा चलाने का आरोप है. इससे पहले भी संस्थान के दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने केंद्र में बीजेपी की सरकार पर हमला किया. विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र सरकार दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है. वाम दलों ने भी दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की.

Last Updated : Oct 3, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details