कन्नौज : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) कलश यात्रा लेकर इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर पहुंची. यहां गंगा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने महादेवी गंगा घाट पर भी पूजा अर्चना की. उन्होंने आमजन से गंगा को स्वच्छ बनाने में मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. भाजपा सरकार (BJP Govt) में किसी की पैरवी नहीं चलती है, कोई नेता मंत्री अपराधियों की पैरवी नहीं करता है.
लखीमपुर में हुई हिंसा (Lakhimpur violence) के मामले पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच सही तरीके से की जा रही है. हम दबाव में किसी पर कार्रवाई नहीं करेंगे. आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan drugs case) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के रिश्तेदार खुद ड्रग के धंधे में लिप्त हैं. अधिकारी अपना काम कर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) के मंत्री जांच को प्रभावित कर रहे हैं. उमा भारती ने कहा कि सिस्टम बहुत भयानक खराब हो गया. उसको ठीक करने के लिए अभी भाजपा को और 10 साल का मौका देना होगा, तब जाके सिस्टम में सुधारा हो पाएगा.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ऋषिकेश से गंगासागर तक कलश यात्रा लेकर जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को उमा भारती अपनी कलश यात्रा लेकर इत्रनगरी के महादेवी गंगा घाट पर पहुंची. जहां पर उन्होंने गंगा मां की पूजा की और गंगा किनारे स्थापित प्राचीन मंदिरों में गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गंगा किनारे स्थित गौशाला में गायों को रोटी और गुड़ खिलाया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 से 2024 तक उन्हें ऋषिकेश से गंगासागर तक गंगा यात्रा करनी है. कन्नौज के महादेवी गंगा घाट से उनका बड़ा लगाव है. इसे पहले भी यहां पर आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के लिए पूर्ण समर्पित है. उनकी गंगा यात्रा के बीच भाजपा चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए कहेगी तो चुनाव प्रचार भी करेंगी और चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो चुनाव भी लड़ने के लिए भी तैयार हैं.
भाजपा सरकार में अपराधियों के बचाव के लिए नहीं आते फोन
अयोध्या में महिला बैंकर सुसाइड केस में फंसे आईपीएस अफसर के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में चाहे मंत्री हो, पुलिस या कोई अफसर या फिर कोई भी अपराधी क्यों न हो, सरकार बचाने की कोशिश नहीं करती है. पिछली सरकारों में अपराधियों को बचाने के लिए मंत्रियों के फोन आते थे, लेकिन भाजपा सरकार में अपराधी के बचाव में किसी मंत्री या विधायक-सांसद का फोन नहीं आता है. लखीमपुर कांड में विपक्ष द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि जो कार्रवाई न्यायोचित प्रक्रिया के अंतर्गत थी वह तुरंत हुई. सीएम योगी (CM Yogi) ने साफ कहा है कि हम किसी अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी के दबाव में आकर हम गलत कार्रवाई नहीं करेंगे. लखीमपुर में जो हुआ बहुत ही दुखद है. जिसका स्मरण करना भी बहुत पीड़ादायक है.