दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा. भाजपा ने टीएमसी को 'Talibani Mindset and Culture' बताया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा, "पश्चिम बंगाल एक ऐसा प्रदेश है, जिसे 'मां, माटी, मानुष' का राज्य माना जाता है. टीएमसी सरकार के कारण, अब यह 'बम, गोली और बेटियों (को अन्याय)' की भूमि बन गई है."
उन्होंने यह भी कहा, "पश्चिम बंगाल में टीएमसी, 'तालिबानी मानसिकता और संस्कृति' (Talibani Mindset and Culture) की सरकार है. ये वहीं सरकार है, जिसके आश्रय में साल 2021 में चुनाव बाद हिंसा के नाम पर महिलाएं बदले की शिकार हुईं थीं. उनके साथ दुष्कर्म हुआ था. इतना ही नहीं, इस प्रकार के अपराधों के दोषिों को बचाने के लिए हर तरह की कोशिशें भी की गईं."
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "राजस्थान के हनुमानगढ़ में पीड़िता को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया, कांग्रेस या आईएनडीआई गठबंधन ने इस पर क्या बयान दिया. बयानबाजी में फर्क क्यों बरता जा रहा है. क्या महिलाओं को भी राज्यों की सीमा के अनुसार बांटा जाएगा या हर महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए." उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर एक छोटी लड़की के दुष्कर्म का आरोप है और राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. पॉक्सो कोर्ट ने आदेश दिया उसके खिलाफ कार्रवाई हो, फिर भी राजस्थान पुलिस ने अपराधियों को बचाने की कोशिश की."