जगदलपुर:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बस्तर पहुंच चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आज वो प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद करेंगे. बीजेपी के लिए बस्तर इसलिए भी खास है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सत्ता की चाबी बस्तर से होकर ही निकलती है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का बस्तर दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जेपी नड्डा जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
मंदिर में दर्शन के बाद नड्डा ने ली बैठक :आमसभा से पहले जेपी नड्डा दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन किए हैं.इसके बाद जेपी नड्डा बीजेपी दफ्तर पहुंचे है. बीजेपी दफ्तर में पहुंचने के बाद वो पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग की. भाजपा कार्यालय में आयोजित लोकसभा स्तर की बैठक में नड्डा शामिल हुए स्थानीय पूर्व विधायक, सांसद, मंत्री और अन्य बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनीं. इसके बाद नड्डा एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस सभा के जरिए नड्डा आने वाले चुनाव के लिए जीत का मंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे.