दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिन्होंने राम के अस्तित्व पर ही उठाया था सवाल, वह कैसे जाएंगे प्राण प्रतिष्ठा में: दुष्यंत गौतम

BJP National General Secretary Dushyant Gautam, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने अस्वीकार कर दिया है. वहीं राहुल गांधी उस दिन असम के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने की घोषणा कर चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम से बात की.

Dushyant Gautam in charge of BJP's minority front
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 10:48 PM IST

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम से बातचीत

नई दिल्ली: बीजेपी के सभी मोर्चा जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा से लेकर महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा देशभर में वोटर्स से संपर्क साधने का अभियान चलाएंगे. अल्पसंख्यक मोर्चा देशभर के गांव में जाकर चौपाल लगाएगी, जिसका नाम कौमी चौपाल दिया गया है, जिसमें अल्पसंख्यक मतदाताओं के लिए पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया जाएगा.

इस मुद्दे पर बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राहुल के संघ और बीजेपी की संस्कृति संबंधी बयान पर भी जमकर हमला बोला. दुष्यंत गौतम ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यक लोग आज गर्व से कह रहे हैं कि उनके पूर्वज भगवान राम ही थे. भारत में वही अल्पसंख्यक रह गए, जिन्हें अपने देश से प्रेम था. जो डरपोक थे, वो विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे.

उन्होंने कहा कि बहुत से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और माता-बहनें भी अक्षत कार्यक्रम में भाग ले रही हैं और निमंत्रण स्वीकार कर रही हैं. इस सवाल पर कि बीजेपी में अल्पसंख्यक मोर्चा कौमी चौपाल लगाने की घोषणा की गई है, ये क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि वो देश के गांव में स्नेह सम्मेलन चलाएंगे. वहां नेता जाएंगे चौपाल लगाएंगे और सभी धर्मों के लोगों के लिए जो काम किए गए हैं, उन्हें बताया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए सैंकड़ों काम किए हैं. अल्पसंख्यक महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाया, घर-घर जल पहुंचाया, आयुष्मान कार्ड बनवाए, हर सुविधा दी गई. इस सवाल पर कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन असम के शिव मंदिर में पूजा अर्चना तो करेंगे ही साथ ही कांग्रेस नेता ने बीजेपी और आरएसएस की संस्कृति पर भी हमला बोला है, जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

बीजेपी के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेना चाहिए था, मगर वह किस मुंह से जायेंगे. वो राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगाते रहे हैं. इसी तरह बाकी पार्टियां भी दोमुंहे सांप की बोली बोल रहे हैं, जिन्होंने सनातन को इतनी बड़ी-बड़ी गलियां दी हैं, वह किस मुंह से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details