हैदराबाद :बीजेपी के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपने 'घरवापसी' वाले बयान को वापस ले लिया है. दो दिन पहले 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को हिंदू धर्म में शामिल कराने के लिए मुहिम छेड़ने की अपील की थी.
25 दिसंबर को उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि धमकी या लालच देकर, हिंदू को उसके मूल धर्म से निकाल दिया गया है. हिंदुओं के लिए इस विसंगति को दूर करने का केवल एक ही विकल्प बचा है कि उन सभी लोगों को वापस लाया जाए जो विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर हो गए हैं. जिन्होंने अपनी मातृ धर्म को छोड़ दिया है, उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी मंदिरों और मठों को वार्षिक लक्ष्य बनाकर इस काम को पूरा करने की गुजारिश की थी.