दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऋतेश्वर महाराज के बाद साध्वी प्रज्ञा ने उठाई सनातन बोर्ड की मांग, हिंदुओं के हित में लगे मंदिरों का पैसा

सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज के बाद अब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है. सांसद ने कहा कि हिंदुओं का धन सनतान के विकास में लगना चाहिए.

sadhvi pragya  demand
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Feb 15, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 8:29 PM IST

सनातन बोर्ड की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी साल में जहां राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म होना चाहिए था, वहां धार्मिक गलियारों में ऐसी हलचल है. बागेश्वर सरकार के बाद कई ऐसे साधु संत सामने आ रहे हैं, जो अलग-अलग बयानों के जरिए देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर हैं. वहीं अब देश में सनातन बोर्ड बनाने की भी मांग जोरो-शोरो से उठ रही है. ऋतेश्वर महाराज के बाद मंगलवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है.

साध्वी की मांग बने सनातन बोर्ड:साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि वक्फ बोर्ड बन सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं बन सकता. सांसद ने कहा कि मठों और मंदिरों को दिए जाने वाले सभी दान हिंदू बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और नए मंदिरों के विकास और निर्माण के लिए होने चाहिए. अगर इसके लिए सनातन बोर्ड की आवश्यकता है तो इसकी मांग की जानी चाहिए. सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म कानूनों पर चलता है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि हिंदू मंदिरों के ट्रस्ट सरकार के हाथों में है, जिसे मुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदूओं के धन का इस्तेमाल सनातन के विकास में करना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि सनातन बोर्ड बने.

देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं:इसके अलावा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हिंदू विरोध प्रदर्शनों पर कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है, लेकिन देश में कुछ माफिया पनप रहे हैं. हमारे देश में कई हिंदू विरोधी प्रदर्शन और घटनाएं होती रहती हैं, जिन पर लगाम लगाना जरूर है. सांसद ने कहा कि हम अपने भगवानों का विरोध सहेंगे नहीं. सरकार को इन पर कार्रवाई करना चाहिए.

MP Assembly Election 2023: राजनीति का केंद्र बना बागेश्वर धाम, संतों ने की अब सनातन बोर्ड की मांग

ऋतेश्वर महाराज ने उठाई मांग: इससे पहले सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने सनातन बोर्ड बनाए जाने की आवाज उठाई है. दरअसल, जनजातियों के जागरण का लक्ष्य लेकर देशाटन पर निकले संत सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि देश में 90 फीसदी सनातन धर्मी हैं. बाकी दस फीसदी वो हैं जो मदरसे में पढ़ते हैं. पांच फीसदी वो हैं जो कान्वेट में जाते हैं. महाराज का सवाल था कि देश की संस्कृति की रक्षा करने के हिसाब से कौन सा विद्यालय है. ऋतेश्वर महाराज की मांग है कि सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, जिससे भारतीय संस्कृति और संस्कार से आने वाली पीढ़ियां शिक्षित हो सकें.

धार्मिक सियासत: अभी तक राजनीति में नेता अपने हिसाब से साधु-संतों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इस बार प्रदेश में राजनीति कम धार्मिक सियासत ज्यादा नजर आ रही है. पहले तो बागेश्वर सरकार को मिली चुनौती से देशभर की सियासत चमकती रही, उसके बाद बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक बयान ने इस राजनीति की आग में घी डालने का काम किया, जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग की. इन बयानों की आंधी थमी भी नहीं थी कि अब सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने सनातन बोर्ड की मांग छेड़ दी है. जिसमें उनका साथ सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दे रही हैं.

Last Updated : Feb 15, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details