भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी साल में जहां राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म होना चाहिए था, वहां धार्मिक गलियारों में ऐसी हलचल है. बागेश्वर सरकार के बाद कई ऐसे साधु संत सामने आ रहे हैं, जो अलग-अलग बयानों के जरिए देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर हैं. वहीं अब देश में सनातन बोर्ड बनाने की भी मांग जोरो-शोरो से उठ रही है. ऋतेश्वर महाराज के बाद मंगलवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है.
साध्वी की मांग बने सनातन बोर्ड:साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि वक्फ बोर्ड बन सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं बन सकता. सांसद ने कहा कि मठों और मंदिरों को दिए जाने वाले सभी दान हिंदू बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा और नए मंदिरों के विकास और निर्माण के लिए होने चाहिए. अगर इसके लिए सनातन बोर्ड की आवश्यकता है तो इसकी मांग की जानी चाहिए. सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म कानूनों पर चलता है, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि हिंदू मंदिरों के ट्रस्ट सरकार के हाथों में है, जिसे मुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदूओं के धन का इस्तेमाल सनातन के विकास में करना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि सनातन बोर्ड बने.
देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं:इसके अलावा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हिंदू विरोध प्रदर्शनों पर कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हिंदुओं के साथ न्याय हो रहा है, लेकिन देश में कुछ माफिया पनप रहे हैं. हमारे देश में कई हिंदू विरोधी प्रदर्शन और घटनाएं होती रहती हैं, जिन पर लगाम लगाना जरूर है. सांसद ने कहा कि हम अपने भगवानों का विरोध सहेंगे नहीं. सरकार को इन पर कार्रवाई करना चाहिए.