अलीगढ़ :सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. कोल इलाके में आयोजित कार्यक्रम में वह खुले मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा के कंधे पर हाथ रखकर बातें करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विधायक को अपनी कुर्सी बदलनी पड़ी. वह दूसरी जगह जाकर बैठ गईं. मामले से जुड़ा वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
25 सितंबर का है मामला :वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है. कोल विधायक अनिल पाराशर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम इलाके के श्रीराम बैंक्वेट हॉल में हुआ था. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी शामिल हुए थे. मंच पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती और भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य पूनम बजाज भी मौजूद थीं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद थीं. मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा भी मौजूद थीं.
विधायक को बदलनी पड़ी कुर्सी :वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहर विधायक मुक्ता राजा के ठीक बगल भाजपा सांसद सतीश गौतम बैठे हैं. सांसद पहले विधायक के हाथ पर अपना हाथ रखकर कुछ बातें करते हैं. इसके बाद अचानक से विधायक के कंधे पर अपने दोनों हाथ रखकर मुस्कुराने लगते हैं. मंज पर कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं. भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी हैं. सांसद की इस हरकत से विधायक खुद को असहज महसूस करती हैं. कुछ ही देर बाद वह अपनी कुर्सी बदल देती हैं. इसके बाद दूसरी जगह जाकर बैठ जाती हैं. बरौली से भाजपा विधायक ठाकुर जयवीर सिंह भी सांसद की हरकतों पर गौर करते नजर आ रहे हैं.