दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वांचलियों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहीं गैरभाजपाई सरकारें : मनोज तिवारी

भाजपा सांसद (BJP MP) और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि भाजपा वोट बैंक के लिए छठ पर सियासत नहीं कर रही, बल्कि गैर भाजपाई राज्य में पूर्वांचलियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाकी पार्टियां पूर्वांचल के लोगों को वोट बैंक की तरह देखती है. जानिए मनोज तिवारी ने 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में क्या कहा.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

By

Published : Nov 9, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:03 PM IST

नई दिल्ली :छठ पर्व पर भी दिल्ली में यमुना मैली है, इसे लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि गैरभाजपाई सरकारें पूर्वांचलियों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. उन्होंने यह सवाल उठाया कि क्या केजरीवाल सरकार को पूर्वांचलियों ने वोट नहीं दिया है जो वह उनके साथ इस तरह से भेदभाव कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आरोप लगा रही है कि यमुना में प्रदूषण हरियाणा और उत्तर प्रदेश की वजह से है. बाकी राज्यों से जो यमुना का पानी आ रहा है उसमें भी प्रदूषण है.

मनोज तिवारी से खास बातचीत
उन्होंने कहा कि यदि आप हरियाणा में जाकर देखेंगे तो यमुना वहां उतनी ज्यादा मैली नहीं है, जितना प्रदूषण दिल्ली में है. ये पानी हमेशा से हरियाणा से छोड़ा जाता है जबकि केजरीवाल सरकार अभी हरियाणा से गंदा पानी आने की शिकायत कर रही है. इस सवाल पर कि केंद्र सरकार के पास भी यमुना की सफाई का बजट है. मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल हर बात का ठीकरा या तो केंद्र या दूसरी सरकार पर फोड़ते हैं.

पढ़ें- यमुना की बदहाली पर बिफरे मनाेज तिवारी, कहा- अपनी नाकामी छुपा रही है केजरीवाल सरकार

इस सवाल पर कि छठ को लेकर महाराष्ट्र में भी राजनीति चल रही है और महाराष्ट्र की सरकार ने भी छठ घाटों को साफ करवाने की बजाय कहा है कि यदि निजी संस्थाएं उनसे संपर्क करती है तो वह उन्हें इजाजत दे देंगे. कहीं ना कहीं महाराष्ट्र में आप का त्यौहार आपकी जिम्मेदारी के भी स्लोगन चल रहे हैं. इसपर मनोज तिवारी का कहना है कि महाराष्ट्र हो या दिल्ली, कोरोना काल से ही जिस तरह से पूर्वांचल के लोगों की अनदेखी ये सरकारें कर रहीं हैं वो बहुत ही भयावह है.

दिल्ली-महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने कहा कि कोरोना में भी दिल्ली और महाराष्ट्र में मजदूर किस तरह भूखे-प्यासे सड़क पर पलायन कर रहे थे और ये सरकारें हाथ बांधे खड़ी थीं, ये सबने देखा है. इस सवाल पर कि क्या इसका असर उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूर्वांचल वोटों पर पड़ेगा? मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार के भेदभाव ने पूर्वांचलियों की आस्था पर चोट किया है. वो आहत हैं इसका असर जरूर पड़ेगा लेकिन यूपी में अरविंद केजरीवाल कितनी भी कोशिश कर लें वहां दूर-दूर तक उन्हें वोट नही मिलने वाला. मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता का भरोसा भी आप से उठता जा रहा है.

पढ़ें- यमुना के जहरीले झाग में खड़े होकर छठ व्रतियों ने की पूजा, कहा- ये हमारी मजबूरी

पढ़ें-यमुना में झाग... हरियाणा और यूपी जिम्मेदार !

Last Updated : Nov 9, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details