दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा विधायक ने किया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार - BJP MLA Renukacharya did funeral

भाजपा विधायक रेणुकाचार्य (bjp mla renukachary) ने कोरोना (corona) के चलते जान गंवाने वाले एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार (Funeral) किया. लोगों ने शव को गांव लाने का विरोध किया था जिसके बाद विधायक ने अंतिम संस्कार किया.

कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 1, 2021, 4:47 PM IST

बेंगलुरू :दावणगेरे (Davanagere) के होनल्ली (Honnalli) भाजपा विधायक रेणुकाचार्य (bjp mla renukachary) इस महामारी (Epidemic) के समय में चर्चा में बने हुए हैं. वे गरीबों, कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक कोविड से मृत युवक का आंतिम संस्कार किया है.

दरअसल, कोरोना संक्रमित (Corona infected) के शव को अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए ले जाने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद मदद के लिए विधायक रेणुकाचार्य (mla renukachary) सामने आए. वे खुद एंबुलेंस (Ambulance) चलाकर पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.

भाजपा विधायक ने किया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार

पढ़ें :-मिजोरम: अस्पताल में पोछा लगाते दिखे कोरोना संक्रमित मंत्री, बोले- सफाई सबकी जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार कोरोना के डर से ग्रामीणों ने शव को गांव लाने से ही मना कर दिया था, जिससे कोरोना संक्रमण न फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details