बेंगलुरू :दावणगेरे (Davanagere) के होनल्ली (Honnalli) भाजपा विधायक रेणुकाचार्य (bjp mla renukachary) इस महामारी (Epidemic) के समय में चर्चा में बने हुए हैं. वे गरीबों, कोरोना संक्रमितों और उनके परिवार की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक कोविड से मृत युवक का आंतिम संस्कार किया है.
दरअसल, कोरोना संक्रमित (Corona infected) के शव को अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए ले जाने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद मदद के लिए विधायक रेणुकाचार्य (mla renukachary) सामने आए. वे खुद एंबुलेंस (Ambulance) चलाकर पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.