दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP विधायक का CM योगी के नाम वीडियो, हाथ जोड़कर कहा- अब तो करा दीजिए किसानों का पेमेंट - BJP विधायक का CM योगी के नाम वीडियो

सहारनपुर के एक कार्यक्रम में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 90 प्रतिशत तक कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी से भाजपा के ही विधायक रोमी साहनी ने अपनी और पड़ोस की विधानसभा की मिलों पर किसानों के गन्ना भुगतान में लापरवाही को लेकर एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

mla romi sahni etv bharat
mla romi sahni etv bharat

By

Published : Dec 2, 2021, 8:53 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले में भारतीय जनता पार्टी के पलिया विधानसभा सीट से विधायक रोमी साहनी ने अपनी ही सरकार के सीएम और सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में विधायक ने अपनी विधानसभा और पड़ोस की विधानसभा गोला में बने बजाज ग्रुप की मिलों पर गन्ना भुगतान में लापरवाही करने और बार-बार शिकायत के बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई हल न होने पर लोगों के दर्द को बयां करते हुए एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बता दें कि गुरुवार को सहारनपुर के मां शाकुंभरी राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षों में गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 90 प्रतिशत तक कर दिया गया है. लेकिन पलिया विधानसभा से विधायक का ये वीडियो सामने आने के बाद सच्चाई तो कुछ और ही दिखाई दे रही है. अपनी ही सरकार पर इस तरह से सवाल खड़ा करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब राजनीतिक बाजार में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

BJP विधायक का CM योगी के नाम वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान पलिया विधानसभा के विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री को गन्ना भुगतान को लेकर 10 तारीख तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है. वीडियो में विधायक ने बार-बार कहा है कि कई बार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्होंने समस्या बताई, उसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला है. उन्होंने किसानों के दर्द को बयां करते हुए कहा है कि किसान न तो बच्चों की फीस जमा कर पा रहे हैं और न ही बेटियों की शादी कर पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में किसान लगातार सरकार और सिस्टम के खिलाफ आंदोलन पर उतारू हैं.

विधायक ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि यह पहले से ही बाढ़ग्रस्त इलाका है और लोग बहुत परेशान हैं. ऐसे में गन्ने का भुगतान न होना एक बड़ी समस्या है और उनसे अब इन किसानों की तकलीफ देखी नहीं जा रही है.

पढ़ेंःसहारनपुर में गरजे अमित शाह, बोले- अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हैं, जिससे यूपी में अपराध बढ़ाता दिखता है ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details