नई दिल्ली : गुजरात के पंचमहल जिले में आने वाली गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) देश की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. गुजरात की गोधरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी सीके राऊलजी 35,198 के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की रश्मिताबेन चौहान को 35,198 वोटों से हराया. कांग्रेस की रश्मिताबेन चौहान को 61,025 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें इस इलाके के 51.65% से ज्यादा मतदाताओं ने वोट किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के राजेश भाई पटेल को केवल 11,827 वोट मिले हैं.
इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राउलजी की जीत का सुबह से अनुमान लगाया जा रहा था. गोधरा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद से ही भाजपा के प्रत्याशी राउलजी अपनी बढ़त बनाए हुए थे.
इस चर्चित सीट पर भाजपा ने अपने सीटिंग एमएलए और कद्दावर नेता चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी पर बड़ा दांव खेलते हुए फिर से मैदान में उतरने का मौका दिया था. वहीं कांग्रेस ने रश्मिता दुष्यंत चौहान को अपना प्रत्याशी बनाकर लड़ाई को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी. वहीं आम आदमी पार्टी के टिकट पर राजेश पटेल राजू चुनावी मैदान में कूदकर लड़ाई को कांटे की बनाने की कोशिश की. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां से मुफ्ती हसर कचाबा को चुनावी रण में उतार कर सत्ता विरोधी वोटों का बंटवारा करने के साथ साथ मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने की पहल की थी.