अगरतला :भाजपा की राज्य सचिव और अनुभवी महिला राजनेता मनिहार देबबर्मा प्रद्योत किशोर देबबर्मन के नेतृत्व वाले टीआईपीआरए मोथा पार्टी (TIPRA motha) में शामिल हाे गई हैं.
यह पार्टी टीटीएएडीसी चुनाव ( TTAADC election)से पहले अस्तित्व में आई और पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव में जीत हासिल की.
पार्टी में शामिल होने के बाद देबबर्मा ने भाजपा के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा, बल्कि यह कहा कि उन्हें उचित महत्व दिया गया था. देबबर्मा ने कहा कि भाजपा खेमे में मैं प्रदेश कार्यकारिणी में रही हूं. मेरे विचारों को हमेशा महत्व दिया जाता है और मुझ पर कभी भी अपनी स्वतंत्र सोच को दबाने का दबाव नहीं डाला गया.
इसे भी पढ़ें :टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने के लिए गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
लेकिन, अब मुझे लगता है कि यह टीआईपीआरए मोथा के लिए काम करने का समय है, क्योंकि पार्टी उन मुद्दों को उठा रही है जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी में गूंजना चाहिए. मेरा उद्देश्य सिर्फ आंदोलन को पूरा करना है.