नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि जिस तरह से पंजाब सरकार ने लाल किले में तिरंगे का अपमान करने वाले अभियुक्तों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है, वह गैर संवैधानिक है और गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि लाल किला जैसी ऐतिहासिक धरोहर को अपमानित करने वाले अभियुक्तों को, जिनके खिलाफ साक्ष्य हैं, उन्हें दो लाख रुपये इनाम देकर सम्मानित करने का फैसला कहीं न कहीं पंजाब की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है.
तरुण चुग ने कहा कि टिफिन बम से लड़ना है तो पंजाब सरकार को भी संवैधानिक बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि पंजाब की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि पंजाब सरकार बीएसएफ के बेटे और पंजाब पुलिस के बेटों में फर्क कर रही है. बीएसएफ का जवान भी भारत का बेटा है और वह इटली से सोनिया गांधी के गांव से नहीं आया है, न ही वह ग्रेट ब्रिटेन से आया है.
किसान नेता राकेश टिकैत के 29 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन करने वाले बयान पर तरुण चुग का कहना है कि यह सिर्फ तुष्टिकरण नहीं, बल्कि यह तुष्टिकरण से आगे की राजनीति कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की यह घातक राजनीति आईएसआई के काम को आसान कर रही है.
उन्होंने कहा कि इमरान खान को 'मेरा यार' कहने वाले लोग पंजाब की सुरक्षा को दांव पर लगा रहे हैं.
भाजपा महासचिव ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी तरह नहीं होना चाहिए, यह भारत के 130 करोड़ लोगों का अपमान है. लाल किला एक राष्ट्रीय धरोहर है और सभी भारतीयों का सम्मान है. लेकिन दिल्ली को आग के हवाले करने का प्रयास करने वालों को पंजाब सरकार पोषित कर रही है.