नई दिल्ली/बेंगलुरु : कर्नाटक कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए कहा, 'खेल खेलने वाले बच्चों के सशक्त होने से क्या होता है, इसकी मिसाल हैं तेजस्वी सूर्या.' बता दें कि हाल ही में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया था. इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने सवाल किया कि 'उन्होंने यात्रियों की जान से खिलवाड़ क्यों किया?'
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा, 'एयरलाइन की हिम्मत कैसे हुई भाजपा के वीआईपी लड़के के बारे में शिकायत करने की?' उन्होंने लिखा, 'क्या बीजेपी के दबंगों के लिए यह नया नियम है? क्या यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया गया है?' उन्होंने मजाक में कहा कि आप बीजेपी के ताकतवर वीआईपी से सवाल नहीं कर सकते. अब ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले में तेजस्वी सूर्या ने माफी मांगी है.
क्या है पूरा मामला -बीते 10 दिसंबर को, तेजस्वी सूर्या ने चेन्नई से तिरुचिरापल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली इंडिगो की एक उड़ान के आपातकालीन निकास द्वार को कथित रूप से खींचकर खोल दिया था. यह घटना तब हुई जब फ्लाइट क्रू यात्रियों को सुरक्षा संबंधी शिष्टाचार के बारे में जानकारी दे रहा था. बताया जा रहा है कि यात्री आपातकालीन निकास के पास बैठे तेजस्वी सूर्या ने अचानक लीवर खींचा और निकास द्वार खोल दिया. इसी फ्लाइट में तमिलनाडु के एक मंत्री भी थे. उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट किया.