दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Plane emergency gate opened : तेजस्वी के बचाव में सिंधिया, बोले - 'गलती से खुला था विमान का दरवाजा, कांग्रेस बिफरी - emergency exit issue in Indigo

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पूरी घटना पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि विमान का इमरजेंसी गेट गलती से खुल गया था, इसलिए यह चैप्टर अब क्लोज हो चुका है. विपक्ष के आरोपों पर सिंधिया ने कहा कि वे उनकी हर बातों का जवाब नहीं दे सकते हैं. आपको बता दें कि 10 दिसंबर, 2022 को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बोर्डिंग के दौरान इमरजेंसी दरवाजा खुल गया था. तमिलनाडु के एक मंत्री ने कहा था कि भाजपा सांसद की वजह से यह दरवाजा खुल गया था.

BJP Leader Opened Emergency Gate of Plane
बीजेपी नेता ने खोला विमान का इमरजेंसी गेट

By

Published : Jan 18, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 5:37 PM IST

नई दिल्ली/बेंगलुरु : कर्नाटक कांग्रेस ने तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए कहा, 'खेल खेलने वाले बच्चों के सशक्त होने से क्या होता है, इसकी मिसाल हैं तेजस्वी सूर्या.' बता दें कि हाल ही में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट डोर खोल दिया था. इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने सवाल किया कि 'उन्होंने यात्रियों की जान से खिलवाड़ क्यों किया?'

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा, 'एयरलाइन की हिम्मत कैसे हुई भाजपा के वीआईपी लड़के के बारे में शिकायत करने की?' उन्होंने लिखा, 'क्या बीजेपी के दबंगों के लिए यह नया नियम है? क्या यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया गया है?' उन्होंने मजाक में कहा कि आप बीजेपी के ताकतवर वीआईपी से सवाल नहीं कर सकते. अब ताजा जानकारी के अनुसार इस मामले में तेजस्वी सूर्या ने माफी मांगी है.

क्या है पूरा मामला -बीते 10 दिसंबर को, तेजस्वी सूर्या ने चेन्नई से तिरुचिरापल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली इंडिगो की एक उड़ान के आपातकालीन निकास द्वार को कथित रूप से खींचकर खोल दिया था. यह घटना तब हुई जब फ्लाइट क्रू यात्रियों को सुरक्षा संबंधी शिष्टाचार के बारे में जानकारी दे रहा था. बताया जा रहा है कि यात्री आपातकालीन निकास के पास बैठे तेजस्वी सूर्या ने अचानक लीवर खींचा और निकास द्वार खोल दिया. इसी फ्लाइट में तमिलनाडु के एक मंत्री भी थे. उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट किया.

पढ़ें:BJP Leader Opened Emergency Gate of Indigo Plane : तमिलनाडु के मंत्री का दावा, 'भाजपा नेता ने बोर्डिंग के दौरान खोला विमान का गेट'

इसके बाद तुरंत ही सभी यात्रियों को विमान से उतरकर बस में बैठने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद एयरलाइन के अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) मौके पर पहुंच गए. ऐसे में दोबारा उड़ान शुरू करने में कम से कम दो घंटे लग गए. बता दें कि इस मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी ने 29 दिसंबर को ट्वीट कर भाजपा नेता पर आरोप लगाया था.

अब इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस चैप्टर को अब क्लोज मानिए. सिंधिया ने कहा कि तेजस्वी सूर्या पहले ही माफी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जानबूझकर नहीं, गलती से दरवाजा खोल दिया था.

Last Updated : Jan 18, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details