दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Leader Nilesh Rane Retired: बीजेपी नेता नीलेश राणे ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

महाराष्ट्र के मुंबई बीजेपी के नेता नीलेश राणे ने अचानक ही सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है. अपने इस निर्णय की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. BJP Leader Nilesh Rane Retired, BJP Leader Nilesh Rane.

BJP Leader Nilesh Rane Retired
बीजेपी नेता नीलेश राणे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 3:04 PM IST

मुंबई: बीजेपी नेता नीलेश राणे ने अचानक राजनीति से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संन्यास के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने पोस्ट में कहा कि मैं सक्रिय राजनीति से हमेशा के लिए अलग हो रहा हूं. अब राजनीति में कोई कारण नहीं है, कोई और कारण नहीं है. पिछले 19-20 वर्षों में आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया है, जब कोई कारण नहीं था तब मेरे साथ बने रहने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं.

सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा गया? बीजेपी नेता नीलेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि आप सभी ने मुझे बहुत प्यार दिया है. बिना किसी कारण मेरे साथ रहने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. बीजेपी में बहुत प्यार मिला. भाजपा जैसे महान संगठन में काम करने का मौका मिला. मैं इस मामले में बहुत भाग्यशाली हूं. मैं एक छोटा आदमी हूं. लेकिन राजनीति में बहुत कुछ सीखा.

आगे उन्होंने कहा कि कुछ सहकर्मी परिवार के रूप में हमेशा के लिए घर चले गए हैं. मैं जीवन में सदैव उनका ऋणी रहूंगा. मुझे अब चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है. आलोचक आलोचना करेंगे. लेकिन जहां मन नहीं मानता, वहां अपना और दूसरों का समय बर्बाद करना मुझे मंजूर नहीं. मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं कि अनजाने में मैंने कुछ लोगों को ठेस पहुंचाई होगी. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details