नई दिल्ली : दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण योजना के नाम पर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया है, जिसके ऊपर अब राजनीति शुरू हो गई है.
इसी बीच अब दिल्ली भाजपा के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर प्राचीन हनुमान मंदिर का पुनःनिर्माण करवाने की मांग की है. पत्र में प्रवीण शंकर कपूर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि चांदनी चौक में तीन धार्मिक स्थलों को सौंदर्य करण कार्य के मद्देनजर थोड़ा जाना था, जिसका स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने विरोध भी किया था.
जिसके चलते दिल्ली सरकार के द्वारा शीशगंज गुरुद्वारे के सामने फुवारे एवं भाई मती दासजी के स्मारक को तोड़फोड़ से बचा लिया गया. वहीं, पास में मोती बाजार के सामने प्राचीन हनुमान मंदिर को बचाने का विचार तक नहीं किया गया.