दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव : भाजपा ने सोपोर में निकाली ऐतिहासिक टांगा रैली - कश्मीर प्रभारी विभोर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में डीडीसी चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक टांगा रैली का आयोजन किया. भाजपा ने कहा कि सोपोर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मंडी बनाएंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा. इसके अलावा भाजपा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

historic tonga rally in sopore
historic tonga rally in sopore

By

Published : Dec 2, 2020, 8:16 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव चल रहे हैं. अभी तक दो चरणों का मतदान हुआ है. छह चरणों का मतदान अभी बाकी है.

चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सोपोर इकाई ने टांगा रैली निकाली. इस इलाके में कभी हुर्रियत और गीलानी का दबदबा हुआ करता था. भाजपा ने कहा कि सोपोर को लंदन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. बीते 70 वर्षों के दौरान सरकारों ने सोपोर को अनदेखा किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐतिहासिक टांगा रैली का आयोजन मालबघ से गुडविल स्कूल तक निकाली गई. अपनी तरह की यह पहली रैली थी, जिसमें डीडीसी चुनाव प्रचार के लिए टांगों का प्रयोग किया गया.

पार्टी के प्रदेश महासचिव और कश्मीर प्रभारी विभोर गुप्ता ने कहा कि पार्टी सोपोर शहर के गौरव को फिर से लौटाएगी और इसे 'छोटा लंदन' बनाएगी.

विभोर गुप्ता का बयान

सोपोर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन और विजन का समर्थन किया है. केंद्र की नीतियों की वजह से जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित हो पाई है.

पढ़ें-डीडीसी चुनाव : चुनाव कराना एक विधि सम्मत लोकतांत्रिक प्रक्रिया है

गुप्ता ने कहा कि 70 वर्षों तक सरकरों ने सोपोर को नजरअंदाज किया और आतंरवाद व अलगाववाद ने भी शहर को प्रभावित किया.

सोपोर की ऐतिसिक मंडी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मंडी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इससे स्थानीय फल किसानों को बल मिलेगा.

गुप्ता ने कहा कि मुख्य शहर को विकसित करने के अलावा पार्टी ने फल मंडी में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा देने की भी योजना बनाई है, जिससे किसान कभी भी अपनी उपज बेच सकें. इससे अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीते 70 वर्षों में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लूटकर अपने घर बनाए हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों ने अनुच्छेद 370 और 34ए की बहाली के लिए बहिष्कार किया था और अब हर जगह उनके उम्मीदवार चुनाव में खड़े नजर आ रहे हैं.

गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग चाहते ही नहीं हैं कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर विकास हो. जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा है और उसको पूरा करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा की प्रदेश सचिव डॉ. फरीदा ने कहा कि लोगों को भाजपा के विकास के एजेंडा का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग बदलाव का समर्थन करेंगे.

उन्होंने कहा कि इससे महिलाएं सशक्त होंगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और युवाओं के विकास के लिए कौशल विकास योजनाएं शुरू होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details