दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी को कुशासन से हमारी सरकार ने मुक्त कराया है, 300 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा : केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) जिन्होंने हाल ही में अपने एक ट्वीट से उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था अयोध्या और काशी के निर्माण के बाद अब मथुरा की बारी है. उन्होंने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में मथुरा, काशी के अपने बयान पर मौर्य ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासत पर खुलकर बातचीत की. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 6, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की 300 से अधिक सीटें आएंगी. क्योंकि 2017 में हमने केंद्र की योजनाओं पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार केंद्र और राज्य दोनों के विकास कार्यों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और उसका फायदा चुनाव में मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से विशेष बातचीत.

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहीं. उन्होंने दावा किया कि 2017 से भी ज्यादा इस बार जनता का सर्मथन मिलेगा.इस सवाल पर की उत्तर प्रदेश में नए-नए गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हो रही है जिसमें टीएमसी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी और वहीं दूसरी ओर एएमआईएम जैसी पार्टियां भी चुनाव लड़ रहीं है और अब चुनावी मैदान में उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारने की बात कर रही हैं. ऐसे में इन पार्टियों का कितना असर भारतीय जनता पार्टी पर पड़ेगा. इस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि चाहे कितनी भी पार्टियां एक साथ गठबंधन में आ जाएं लेकिन उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार और कुशासन से हमारी सरकार ने मुक्त कराया है.

उन्होंने कहा कि यह इस तरह की पार्टियां हैं जो चुनाव आने पर वर्षा काल में बरसाती मेंढक की तरह आ जाती हैं. उसी प्रकार चुनाव आने पर उत्तर प्रदेश में यह पार्टियां चुनाव लड़ने आ रहीं हैं. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, चाहे जितनी पार्टियां अखिलेश यादव के समर्थन में उत्तर प्रदेश में उतर जाएं मगर भारतीय जनता पार्टी 2017 से भी भारी समर्थन से यहां सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी की वाराणसी यात्रा, सभी भाजपा शासित राज्यों के CM करेंगे सुशासन पर मंथन

केशव मौर्या ने कहा कि यह वह विपक्षी पार्टियां हैं जो करोना कॉल में घर में दुबक कर बैठ गईं थीं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता कोरोनावायरस के दौरान बाहर आकर सड़कों पर लोगों की मदद कर रहे थे और तमाम लोगों को जरूरत की चीजें पहुंचा रहे थे. इसीलिए जनता जानती है कि किसे वोट करना है.
उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल जनता के बीच में यह नेता कहीं नजर नहीं आए और अब पिछले कुछ दिनों से यह नेता चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं इसलिए जनता जानती है कि कौन उनके साथ है. समाजवादी पार्टी और टीएमसी का गठबंधन होने की बात सामने निकल कर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भानुमति के पिटारे से चाहे कितनी भी पार्टियां निकल कर आ जाएं भारतीय जनता पार्टी का जो लक्ष्य है 300 से ऊपर सीटें आने का, उस लक्ष्य को भारतीय जनता पार्टी पार करेगी.

इस सवाल पर कि एक के बाद एक कई हाईवे और निर्माण कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है, जिस पर समाजवादी पार्टी और विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उनके समय शुरुआत की गई थी. वहीं अभी काशी कॉरिडोर का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास करने वाले हैं और उनमें 12 मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण दिया गया है क्या वजह है इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन की.

ये भी पढ़ें - यूपी की प्रगति का दस्तावेज होगा कांग्रेस का घोषणापत्र : प्रियंका

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समय जो भी कार्य हो रहा है समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हर उस काम पर एक चस्पा लगा रहे हैं कि यह काम तो हमने सोचा था, यह काम हम कर चुके थे या इस काम की शुरुआत हमने की थी. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह उनका लाइलाज रोग है, लेकिन सच बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने भ्रष्टाचार के अलावा अपने शासन में और कुछ किया ही नहीं है. अपराधियों को संरक्षण दिया गया, यदि वह अच्छा करते तो 225 सीटों वाली पार्टी 47 सीटों पर आखिर कैसे सिमट जाती और जिन की सीटें 30-32 थीं वह आकर चार पांच सीटों पर कैसे सिमट गए. 2019 में भी उनकी सीटें क्यों नहीं आईं इसलिए जनता इन पार्टियों को नकार चुकी है और यह बेकार के चुनाव से पहले दावे कर रहे हैं जब परिणाम आएगा तो सारे दावों की हवा निकल जाएगी.

वसीम रिजवी के हिंदू धर्म अपनाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी साहसपूर्ण कदम उठाया है और इस कदम की बहुत सराहना करते हैं. इस सवाल पर कि काशी, अयोध्या सब का निर्माण हो रहा है अब आगे की क्या तैयारी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश अब बन चुका है. विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उत्तर प्रदेश व्यापक विकास और सर्वांगीण विकास उत्तर प्रदेश में हुआ है और इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

Last Updated : Dec 6, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details