कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल तो किया गया लेकिन इसका असर चुनाव नतीजों में बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं रहा. इसके विपरीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वालों के बारे में नेतृत्व के अति-उत्साह के कारण भाजपा के कई दिग्गज चिढ़ गए और खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया.
अब आरएसएस ने साफ कह दिया है कि ये दिग्गज ही पार्टी की असली संपत्ति हैं. इसलिए राज्य भाजपा पार्टी गतिविधियों के साथ फिर से जुड़ने के लिए वयोवृद्ध नेताओं को मनाने और उनकी वापसी के लिए कैंप आयोजित करेगी. शिविरों का मुख्य उद्देश्य बूथ, मंडल, ब्लॉक और राज्य स्तर पर भगवा दल के मूल दिग्गजों को राजी करना और वापस लाना होगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान भाजपा के कई मूल दिग्गजों ने खुद को पार्टी की गतिविधियों से अलग कर लिया है. लेकिन हम उन्हें पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति के रूप में वापस चाहते हैं.
ये कैंप सभी जिलों में लगाए जाएंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि तृणमूल कांग्रेस के मजबूत संगठन नेटवर्क के कारण बूथ स्तर का पुनर्गठन आसान काम नहीं होगा.