अयोध्या : प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है. बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जीतेंद्र सिंह बबलू चार अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए थे, जिस पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई थी.
रीता बहुगुणा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से घर जलाने के आरोपी को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की थी. इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी बीजेपी में शामिल होने के निर्णय को उचित नहीं बताया था. रीता बहुगुणा की शिकायत पर बसपा से भाजपा में शामिल हुए जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा था कि सोशल मीडिया पूरा भरा हुआ है कि जितेंद्र सिंह बबलू जो बसपा के पूर्व विधायक थे, उनको पार्टी में शामिल किया गया है. मैं स्तब्ध हूं, क्योंकि ये वही बबलू हैं, जिन्होंने साल 2009 जुलाई में मेरा घर जलाया था, उस समय मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी, जब इस मामले की जांच हुई थी तो ये आरोपी पाए गए थे.