दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : धान खरीद पर कांग्रेस-भाजपा के बीच 'फूटा लावा' - Record of paddy purchase in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. राज्य सरकार ने अब तक की गई खरीदी का आंकड़ा जारी किया है. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा के आंदोलन पर तंज कसा है. वहीं भाजपा धान खरीद मसले पर राज्य सरकार को घेरने में लगी है. ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

congress
congress

By

Published : Jan 22, 2021, 5:35 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. धान खरीद को अभी 10 दिन और बाकी है. इस बीच सरकार ने अब तक हुई खरीद का आंकड़ा जारी किया है. जिसके हिसाब से अब तक कुल 84.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. पिछले साल कुल 83.94 लाख मीट्रिक टन की धान खरीदी हुई थी. इस बीच आज भाजपा पूरे प्रदेश में धान खरीद के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है. कांग्रेस ने भाजपा के इस आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल में सर्वाधिक धान खरीदी हुई है. आज भाजपा इसे लेकर आंदोलन करेगी.

रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि किसानों के साथ छल और धोखा करने वाली भूपेश बघेल सरकार के विरोध में आज जंगी प्रदर्शन करेगी. भाजपा किसान भाइयों के साथ है. कांग्रेस के अहंकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.

रमन सिंह का ट्वीट.

भूपेश बघेल का ट्वीट
इस पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को इसकी बधाई. राज्य के 20 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बन गया है. 21 जनवरी तक 84.44 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है और खरीदी बाकी है.

भूपेश बघेल का ट्वीट.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है. ट्वीट में कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस ने लिखा कि छत्तीसगढ़ में राज्य निर्माण के बाद सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बन गया है. आज भाजपा इसके विरोध में आंदोलन करेगी.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में अब तक 84 लाख 44 हजार मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

पिछले कुछ वर्षों के धान खरीदी के आंकड़े -

  • वर्ष 2017-18 में 56.88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, पंजीकृत कृषकों की संख्या 15.77 लाख
  • वर्ष 2018-19 में 80.83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, पंजीकृत कृषकों की संख्या 16.96 लाख
  • वर्ष 2019-20 में 83.94 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, पंजीकृत कृषकों की संख्या 19.55 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details