दिल्ली\रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए 'कठघरे में कांग्रेस' नाम से 400 पन्नों की चार्जशीट जारी की है. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे के एक दिन बाद भाजपा ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है.
राहुल पर संबित पात्रा का आरोप:संबित पात्रा ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने 316 वादे किए थे जिन्हें कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में पूरा नहीं किया है. इनमें सबसे पहले आते हैं किसान. संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए 'किसान सम्मान निधि' योजना शुरू की. छत्तीसगढ़ के लाखों किसान इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए, लेकिन राज्य सरकार ने उस सूची का सत्यापन नहीं किया. इसलिए छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.
तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ धोखा: तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान चप्पल और साड़ी बांटने का काम भाजपा शासन काल के समय होता था, जिसे भूपेश सरकार ने आते ही रोक दिया. तेंदूपत्ता कलेक्शन के काम में जो दिन तय होते हैं उन दिनों की संख्या भी कम कर दी. तेंदूपत्ता संग्राहकों को पिछले 4 साल से बोनस भी नहीं दिया जा रहा है. पिछले 4 साल में तेंदूपत्ता संग्रहण 4 लाख बोरी कम हुआ.
पीएम आवास योजना का नहीं दिया फायदा: 16 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना से वंचित करने का काम ठगेश सरकार ने किया.
धर्मांतरण विरोधी विधेयक:छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार एंटी कनवर्जन बिल लेकर आई थी, जिसका उद्देश्य था कि आदिवासियों की संस्कृति को संजो कर रखना था, लेकिन भूपेश सरकार ने धर्मांतरण विरोधी बिल के खिलाफ खड़ी हुई और प्रदेश में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया.