नई दिल्ली:MCD (दिल्ली नगर निगम) सदन में एक बार फिर शुक्रवार की शाम आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों में जबरदस्त मारपीट हो गई. पार्षदों ने ऐसी हरकत की कि सदन की मर्यादा तार-तार हो गई. महिला पार्षद एक दूसरे का बाल पकड़ कर खींच रही थी, तो पुरुष पार्षद आपस में जूतम पैजार करते हुए दिखाई दिए. शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब बीजेपी पार्षद रीकाउंटिंग की मांग कर रहे थे, तब अचानक कुछ पार्षद मेयर की तरफ बढ़े. वहां पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वह उग्र होकर उन्हें धक्का देकर पीछे कर दिया और मेयर की कुर्सी तक पहुंच गए. मेयर सीट से उठी तो कुर्सी उठाकर पीछे से फेंक दिया. उसके बाद पार्षद वहां पर आए एक दूसरे को बचाने और हटाने के लिए हाथापाई करने लगे. कई पार्षद गिरे, कईयों को बेहोशी जैसी हालत हो गई.
इस धक्का-मुक्की के बाद मेयर तथा तमाम निगम के अधिकारी कर्मचारी सदन की बैठक से बाहर चले गए. बताया जा रहा है कि मेयर एक वोट को अवैध करार देकर नतीजे का ऐलान करने वाली थी, लेकिन बीजेपी के पार्षद अड़े थे कि वोटों की गिनती ठीक तरह से हो. इसी दौरान हाथापाई में एक पार्षद मूर्छित होकर गिर पड़े. उन्हें डेस्क पर लिटाकर कर पानी आदि दिया गया. बीजेपी की पार्षद और स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा है कि अगर स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में काउंटिंग दोबारा नहीं कराई गई तो अब पार्टी कोर्ट जाएगी.