दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fierce fight in MCD: दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में AAP-BJP पार्षदों में चले लात-घूंसे, देखें वीडियो - एमसीडी सदन में पार्षदों में मारपीट

दिल्ली नगर निगम के सदन में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था. मतदान प्रक्रिया सुबह पुनः शुरू किया गया. ढ़ाई बजे मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई. इस बीच मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी के एक वोट को अवैध करार दे दिया. इस कारण दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई.

DFD
DFD

By

Published : Feb 24, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:11 PM IST

दिल्ली नगर निगम के सदन में मारपीट.

नई दिल्ली:MCD (दिल्ली नगर निगम) सदन में एक बार फिर शुक्रवार की शाम आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों में जबरदस्त मारपीट हो गई. पार्षदों ने ऐसी हरकत की कि सदन की मर्यादा तार-तार हो गई. महिला पार्षद एक दूसरे का बाल पकड़ कर खींच रही थी, तो पुरुष पार्षद आपस में जूतम पैजार करते हुए दिखाई दिए. शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब बीजेपी पार्षद रीकाउंटिंग की मांग कर रहे थे, तब अचानक कुछ पार्षद मेयर की तरफ बढ़े. वहां पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वह उग्र होकर उन्हें धक्का देकर पीछे कर दिया और मेयर की कुर्सी तक पहुंच गए. मेयर सीट से उठी तो कुर्सी उठाकर पीछे से फेंक दिया. उसके बाद पार्षद वहां पर आए एक दूसरे को बचाने और हटाने के लिए हाथापाई करने लगे. कई पार्षद गिरे, कईयों को बेहोशी जैसी हालत हो गई.

इस धक्का-मुक्की के बाद मेयर तथा तमाम निगम के अधिकारी कर्मचारी सदन की बैठक से बाहर चले गए. बताया जा रहा है कि मेयर एक वोट को अवैध करार देकर नतीजे का ऐलान करने वाली थी, लेकिन बीजेपी के पार्षद अड़े थे कि वोटों की गिनती ठीक तरह से हो. इसी दौरान हाथापाई में एक पार्षद मूर्छित होकर गिर पड़े. उन्हें डेस्क पर लिटाकर कर पानी आदि दिया गया. बीजेपी की पार्षद और स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा है कि अगर स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव में काउंटिंग दोबारा नहीं कराई गई तो अब पार्टी कोर्ट जाएगी.

ये भी पढ़ेंः MCD Standing Committee Election: काउंटिंग के दौरान AAP और BJP पार्षदों में जबर्दस्त मारपीट, देखें वीडियो

242 सदस्यों ने ही वोट डालेः सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए वोटिंग हुई. 250 सदस्यों वाली MCD में 242 सदस्यों ने ही वोट डाले, क्योंकि कांग्रेस के 8 पार्षद गैरहाजिर रहे. वोटों की गिनती के दौरान एक वोट अवैध घोषित किया गया तो भाजपा पार्षदों ने चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाए.

मारपीट में BJP पार्षद मीनाक्षी का हाथ कट गया.

हंगामे के कारण ही बुधवार को नहीं हो सका था चुनावः सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 22 फरवरी को मेयर चुनाव हुआ था. उसी दिन स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भी होना था. 47 पार्षदों ने वोट भी कर दिया था, लेकिन इसी बीच पेन और मोबाइल ले जाने की बात पर हंगामा हो गया. इसके बाद चुनाव रुक गया. चुनाव कराने की कवायद करीब 18 घंटे चली थी. इस बीच 13 बार सदन स्थगित करना पड़ा था. बाद में जब मामला नहीं सुलझा तो गुरुवार सुबह कार्यवाही को शुक्रवार सुबह तक स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ेंः Waris Punjab De : जानें, कौन है दीप सिद्धू के संगठन को 'हाईजैक' कर खालिस्तान का प्रचार कर रहा अमृतपाल

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details