दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आप' नेता गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, NCW ने जारी किया नोटिस - Gopal Italia said abusive words to PM Modi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. अब पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. इसके खिलाफ एनसीडब्लू ने नोटिस जारी किया है.

गुजरात आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया
गुजरात आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया

By

Published : Oct 9, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 12:44 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना जोर लगा रही हैं. जहां आम आदमी पार्टी राज्य की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को सत्ता से हटाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के प्रयास कर रहे हैं. इसी के चलते पीएम मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और राज्य को कुछ विकास योजनाएं भी प्रदान करेंगे.

चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार नेता कुछ अभद्र भाषा और टिप्पणियों तक भी उतर आते हैं. अब ऐसा ही कुछ गुजरात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने भी किया है. इटालिया ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी (PM Modi) के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एनसीडब्लू ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है.

पढ़ें:केंद्र सरकार आम बजट 2023-24 बनाने की कवायद सोमवार से करेगी शुरू

इटालिया की इस अभद्र भाषा को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो रही है और आम आदमी पार्टी को घेर रही है. बीजेपी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का यह वीडियो एक पोस्ट के साथ शेयर किया है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details