दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल भाजपा का आरोप, टीएमसी से संपर्क रखने वालों को ही मिल रही वैक्सीन - टीएमसी समर्थकों को वैक्सीन

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि ममता प्रशासन तृणमूल के समर्थकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा रही है, लेकिन भाजपा के समर्थकों की उपेक्षा की जा रही है.

etv bharat
प.बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष

By

Published : Jul 15, 2021, 10:01 PM IST

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस पर सिर्फ सत्तारूढ़ दल से संबंधित लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दिए जाने का आरोप लगाते हुए राज्य में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने गिरफ्तारी भी दी.

प्रदर्शन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी ने कोलकाता के अलीपुर इलाके में गिरफ्तारी दी, जबकि भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने पश्चिम वर्द्धमान जिले के आसनसोल में गिरफ्तारी दी.

चौधरी ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस सरकार लोगों के टीकाकरण में में पक्षपात कर रही है और सिर्फ अपने लोगों को ही टीके की खुराक दे रही है.'

केंद्र सरकार की वेबसाइट के अनुसार पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है.

चौधरी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस वाहन में ले जाए जाते समय संवाददाताओं से कहा कि देवरंजन देव जैसे नकली आईएएस जिन्होंने फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित किए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सरकार आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है.

देवरंजन को 23 जून को गिरफ्तार किया गया था. उस पर कोलकाता नगर निगम का संयुक्त आयुक्त बनकर कस्बा इलाके में संदिग्ध टीकाकरण शिविर लगाने का आरोप है. इस संबंध में आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.

भाजपा नेताओं ने इसी तरह के प्रदर्शन हावड़ा, उत्तर 24 परगना और बीरभूम जिले में भी किए.

भाजपा के प्रदर्शनकारियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में एहतियातन हिरासत में लिया गया. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष अभी राज्य में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :'प.बंगाल में कानून का शासन नहीं', एनएचआरसी की टिप्पणी पर भड़कीं ममता

ABOUT THE AUTHOR

...view details