दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Biparjoy Cyclonic update: महाराष्ट्र के कई जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया तेज हवाओं से साथ बारिश का अलर्ट - चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर महाराष्ट्र में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और कोल्हापुर जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

Biparjoy Cyclonic update
बिपरजॉय साइक्लोन अपडेट

By

Published : Jun 11, 2023, 7:29 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरब सागर के ऊपर से उठ रहे अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर तटीय महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए रविवार को तूफान का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने एक बयान में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 3-4 घंटों के दौरान रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और कोल्हापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने इस चेतावनी में बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की है. आईएमडी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि चक्रवात बिपरजॉय अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और पूर्व-मध्य अरब सागर, पोरबंदर से 460 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम, द्वारका से 510 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम और नलिया से 600 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.(रविवार सुबह 8:30 बजे रिकॉर्ड किया गया)

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के गुरुवार को दोपहर में सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों को पार करने की उम्मीद है. इस बीच, दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ और हिस्से, गोवा, कोंकण के कुछ हिस्से, तमिलनाडु के ज्यादातर हिस्से और पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, पूरे दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से और बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी के शेष हिस्से में 11 जून तक आगे बढ़ गया है.

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details