दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल्कीस बानो मामले में गहलोत बोले, भाजपा कर रही संविधान का उल्लंघन

गुजरात के बिल्कीस बानो मामले में सभी 11 दोषियों की रिहाई पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, जबकि कई मामलों में भाजपा ने संविधान का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के रहते हमारा लोकतंत्र खतरे में है.

Bilkis Bano Case ashok gehlot
अशोक गहलोत

By

Published : Aug 17, 2022, 9:13 PM IST

वडोदरा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वर्ष 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े बिल्कीस बानो मामले में सभी 11 दोषियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा के रहते लोकतंत्र 'खतरे' में है. उन्होंने कहा कि कई अन्य मामलों में संविधान का उल्लंघन भी किया गया.

गहलोत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने इन 11 दोषियों की 15 अगस्त को रिहाई के समय पर सवाल उठाया, जब देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा था. उम्रकैद की सजा काट रहे दोषियों की रिहाई से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर गहलोत ने कहा, 'बिल्कीस बानो एकमात्र मामला नहीं है. देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां भाजपा ने संविधान का उल्लंघन किया है. भाजपा के रहते हमारा लोकतंत्र खतरे में है.'

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक गहलोत ने कहा कि बिल्कीस बानो का मामले में दोषियों की रिहाई भाजपा की विचारधारा को दर्शाता है, अन्यथा इन दोषियों को 15 अगस्त के दिन रिहा करने का तर्क क्या था? बता दें, भाजपा शासित गुजरात के दौरे के दौरान गहलोत साल के अंत तक होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का पीएम से सवाल, क्या बिल्कीस बानो के दोषियों की रिहाई पर केंद्र से अनुमति ली गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details