वडोदरा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वर्ष 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े बिल्कीस बानो मामले में सभी 11 दोषियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा के रहते लोकतंत्र 'खतरे' में है. उन्होंने कहा कि कई अन्य मामलों में संविधान का उल्लंघन भी किया गया.
गहलोत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने इन 11 दोषियों की 15 अगस्त को रिहाई के समय पर सवाल उठाया, जब देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा था. उम्रकैद की सजा काट रहे दोषियों की रिहाई से संबंधित पत्रकारों के सवाल पर गहलोत ने कहा, 'बिल्कीस बानो एकमात्र मामला नहीं है. देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां भाजपा ने संविधान का उल्लंघन किया है. भाजपा के रहते हमारा लोकतंत्र खतरे में है.'