श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का एक युवक ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 में दो करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गया. अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के शालगाम गांव के रहने वाले वसीम राजा ने कहा कि वह अब अपनी बीमार मां का इलाज करा सकते हैं. वसीम ने कहा, 'शनिवार देर रात मैं गहरी नींद में था, तभी कुछ दोस्तों ने मुझे फोन किया और बताया कि मुझे ड्रीम 11 में पहले नंबर आया हूं.'
कश्मीरी युवक को दो करोड़ का लगा जैकपॉट
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का एक युवक को रातोंरात जैकपॉट लग गया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके के शालगाम गांव के रहने वाले वसीम राजा ने कहा कि वह अब अपनी बीमार मां का इलाज करा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वह पिछले दो साल से आईपीएल में फैंटेसी टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रातों-रात करोड़पति बनना एक सपने जैसा है. इससे मुझे गरीबी दूर करने में मदद मिलेगी, क्योंकि हम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं. मेरी मां बीमार हैं और अब मैं उनका इलाज करा पाऊंगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग वसीम राजा को बधाई देते देखे जा सकते हैं. राजा के ड्रीम 11 में विजेता बनने की खबर से गांव में खुशी की लहर है.
ड्रीम 11 एक भारतीय फैंटेसी खेल का प्लेटफॉर्म है, जो उपयोगकर्ताओं को फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेलने की अनुमति देता है. अप्रैल 2019 में, ड्रीम 11 यूनिकॉर्न बनने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बन गई.