दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: क्यों टली 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक? CM नीतीश कुमार ने बतायी ये वजह - Opposition Unity

इसी महीने की 12 तारीख को विपक्षी पार्टियों की एक अहम बैठक पटना में होनी थी, जो अब टल चुकी है. तीसरी बार विपक्षी एकता की बैठक स्थगित कर दी गई. इस बात की पुष्टि खुद सीएम नीतीश कुमार ने की है. इसके पीछे का कारण क्या है जानें..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Jun 5, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 6:41 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक 12 जून को होने वाली थी. अब इसे एक बार फिर से टाल दिया गया है. 12 जून को विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 12 तारीख को जो बैठक होनी थी वह स्थगित हो गई है.

पढ़ें-Opposition Unity: विपक्षी एकता पर कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है, सॉल्यूशन कुछ पता नहीं..

बोले सीएम नीतीश- 'कांग्रेस की रिक्वेस्ट पर टली बैठक': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस 12 तारीख को मीटिंग में आने में असमर्थ थी. हमने कांग्रेस से बात की और कहा है कि आप लोग 12 तारीख की मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सकते हैं इसलिए इसे स्थगित किया जा रहा है. आगे का जो भी समय है, आपस में सब से बात करके तय करके हमें बता दीजिएगा.

"कांग्रेस की तरफ से रिक्वेस्ट किया गया कि 12 तारीख की बैठक में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी नहीं पहुंच सकते हैं क्योंकि उनका पूर्व से ही कार्यक्रम तय था, जिस वजह से वह लोग नहीं आ सकेंगे. कांग्रेस की रिक्वेस्ट के बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई. हम तो चाहेंगे कि इसी महीने में और जल्द से जल्द ही बैठक हो लेकिन इस बैठक पर सबकी सहमति भी बननी चाहिए और सब की उपस्थिति भी अनिवार्य है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

यह है वजह:सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 जून को पटना आने में असमर्थ हैं. साथ ही स्टालिन भी पटना आने में असमर्थ थे इसलिए 12 की तारीख को बढ़ा दिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकतम पार्टियों का समर्थन हमें मिल गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सहमति हमें अभी तक नहीं मिली थी. जब कल कांग्रेस से बात हुई तो उन्होंने कहा कि 12 तारीख को मीटिंग स्थगित रखा जाए.

लगातार टल रही है विपक्षी दलों की बैठक: आपको बता दें कि पहले यह बैठक 19 मई को होने वाली थी, लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव और वहां कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विपक्षी एकता की बैठक को टाल दिया गया. इसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में इस बैठक को करना था, बैठक नहीं हो पाई.

फिर नई तारीख 12 जून को दी गई. इस तारीख को लेकर सभी दलों ने सहमति भी जता दी थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से इस बैठक को स्थगित करने का रिक्वेस्ट किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि जो अगली बैठक की तय की जाएगी, क्या वह बैठक पटना में होगी? इस पर मुख्यमंत्री जवाब देने से कतराते दिखे.

जगह बदलने की भी मांग : वहीं सूत्रों की मानें तो बैठक के लिए कांग्रेस ने तारीख के साथ बैठक की जगह भी बदलने की मांग की है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस एक दिन नहीं बल्कि दो से तीन दिन तक बैठक पर चर्चा करना चाहती है, ताकी तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सके.

Last Updated : Jun 5, 2023, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details