पटना: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की एकता पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. 6 दिसंबर यानी आज होने वाली गठबंधन की मीटिंग के स्थागित होने के बाद ये कहा जा रहा था कि विपक्षी दलों के नेता कांग्रेस से नाराज हैं. हालांकि इन अटकलों पर विराम लगाते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की आने वाली बैठक में शामिल होने की बात कही है.
"मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है. मुझे कोई पद नहीं चाहिए सिर्फ गठबंधन को मजबूत करना है. खबरे छप रही थीं कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबीयत खराब थी. अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीजें तय कर ली जाए. मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'जाति आधारित गणना से देश को फायदा':एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है. उन्हें कोई पद नहीं चाहिए. हम चाहते हैं सब एकजुट हों. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनको पांच दिन से बुखार खांसी और जुकाम था, तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए बैठक में नहीं जाना चाहते थे. नीतीश ने पूरे देश में जाति आधारित गणना कराने की मांग दोहराई और कहा कि इससे कितना फायदा होता.
विशेष राज्य के दर्जे पर बोले नीतीशः वहीं उन्होंने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर भी अपनी बात रखी और कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाय तो बिहार का काफी विकास होगा. बिहार एक पौराणिक धरती है और सब कुछ तो यहीं से हुआ है. हम लोगों ने भी कितना विकास किया है. वहीं नीतीश कुमार ने तीन राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि चुनाव में हार-जीत तो लगी रहती है. कांग्रेस को भी अच्छा वोट मिला है. हमलोग अब आगे मजबूती के साथ सब मिलकर काम करेंगे.
अगली बैठक में शामिल होंगे सीएम नीतीशःदरअसल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद ये बात राजनीतिक गलियारों में उठने लगी कि अब इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा. गठबंधन के नेता कांग्रेस से नाराज हैं. 6 दिसंबर को कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में कई नेताओं ने जाने से मना कर दिया. कुछ नेताओं का कहना था कि उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं थी और उनका कहीं और का कार्यक्रम था. इसलिए अब बैठक दिसंबर की तीसरे हफ्ते में होने की चर्चा है. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाने की बात कही है, साथ ही ये भी कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है.