पटना :एक बार फिर से घर से टॉपर निकलने पर परिवार वाले एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस रिजल्ट का इंतजार बिहार के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे. 2020 में बिहार बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस साल मात्र 40 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया. बिहार बोर्ड के इंटर के तीनों संकायों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. साइंस में सोनाली कुमारी, आर्ट्स में मधु भारती और कॉमर्स में सुगंधा टॉपर आईं हैं.
बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुगंधा कुमारी ने 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं खगड़िया की मधु भारती वहीं नालंदा की सोनाली ने किया टॉप करके बिहार में लड़कियों का सिर गर्व से उंचा कर दिया है.
खगड़िया की मधु भारती बनीं टॉपर
खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती ने बिहार बोर्ड के 12वीं के इम्तहान में टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट घोषित होते ही मधु के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए टॉपर मधु भारती ने कहा कि वह आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती है. खास बात यह है कि साल 2016 में मधु की बहन कृति भी बिहार बोर्ड के 12वीं के आर्ट्स संकाय में टॉपर बनी थी. मधु के पिता विश्वम्भर भारती पेशे से शिक्षक हैं. इनका पैतृक घर मानसी प्रखण्ड के चक हुसैनी गांव है.
'ट्यूशन जाते वक्त पापा के फोन पर कॉल आया था तब जाकर मुझे पता लगा. मैने अपनी पूरी पढ़ाई टेक्सट बुक से ही की थी. उसके बाद मॉडल पेपर बनाने पर तैयारी पूरी हो गई थी. मैं आगे की पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती हूं'.- मधु भारती, टॉपर, 12वीं आर्ट्स संकाय
नालंदा की सोनाली ने किया टॉप