भोपाल। राजधानी भोपाल के डीवी मॉल में मॉल के कर्मचारिओं के नमाज पढ़े जाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि मॉल के ही कुछ कर्मचारी मॉल के भीतर नवाज अता कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके वीडियो और फोटोग्राफ खींचकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भेज दिए जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल डीबी मॉल पहुंच गए और वहां मौजूद माल के स्टाफ और मैनेजर्स से सवाल जवाब करते हुए हंगामा करने लगे. हंगामा करते हुए बजरंगदल कार्यकर्ता वहीं भजन करने बैठ गए. पूरे मामले को लेकर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं
एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि डीबी मॉल के कुछ कर्मचारी मॉल के अंदर ही नमाज़ पढ़ रहे थे. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और इस सामूहिक रूप से नमाज़ पढ़ने का विरोध करने लगे. हंगामा करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ता मॉल में ही कीर्तन करने बैठ गए. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. जिसके बाद उन्हें समझाबुझाया गया. डीबी मॉल प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी ली. जिस पर प्रबंधन ने ये आश्वासन दिया है कि मॉल के बाकी के हिस्सों में भी सीसीटीवी लगा दिए जाएंगे. जिससे किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि ना हो. इस मामले में दोनों ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है.